चतरा डेस्क (मामून रशीद) : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देने के लिए बैठक आयोजित की गई। चतरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी प्रत्याशियों को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी और मतदान केंद्रों के स्थानांतरण से संबंधित जानकारी दी गयी। बैठक में रमेश घोलप ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश से संबंधित पुस्तिका भी उपलब्ध करायी गयी है। इसमें चुनाव आयोग के सभी नियमों का उल्लेख किया गया है। किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिला अग्रणी प्रबंधक को सभी अभ्यर्थियों को नया खाता खोलने में सहायता करने का निर्देश दिया। आगे बताया गया कि जिले में तीन तारीखों को क्रमशः 09 मई, 14 मई और 18 मई को व्यय प्रेक्षक के समक्ष व्यय लेखा पुस्तिका का मिलान किया जायेगा। किसी भी बैठक, रैली आदि के आयोजन के संबंध में आयोजन से 48 घंटे पहले सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैठक में सामान्य प्रेक्षक निखिल निर्मल, व्यय प्रेक्षक सैकत बसु, पुलिस प्रेक्षक गोपेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, चतरा, सिमरिया व मेदिनीनगर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी सहित अभ्यर्थी स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा
इस बार ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है और जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हैं तथा दिव्यांग मतदाता जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है, उनके लिए घर पर मतदान की सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर प्रपत्र-12 भी भरवाया गया है। घरेलू मतदान दो चरणों में होगा, पहला चरण 9 मई से 14 मई तक और दूसरा चरण 16 मई से 17 मई तक होगा। वे मतदान पदाधिकारी या कर्मी जिनकी प्रतिनियुक्ति मतदान तिथि को मतदान केंद्रों पर होगी, जिन पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मतदान तिथि को मतदान केंद्रों पर होगी, वे बीएलओ जिनकी प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्र के अलावा अन्य बूथ परिसर में होगी जो मतदाता सेवाओं में कार्यरत हैं और जिनकी प्रतिनियुक्ति चुनाव की तिथि पर होगी, उनके लिए मतदान सूची में उल्लेखित मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से अलग-अलग तिथियों पर किया जाना आवश्यक है। आगे उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी की रवानगी, प्राप्ति एवं मतगणना का संपूर्ण कार्य चतरा कॉलेज, चतरा से किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चतरा की तीन मतदान केंद्रों के स्थानांतरण के लिए चुनाव आयोग रांची को भेजा गया है, जहां मतदाताओं को वोट देने के लिए 12-13 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इस पर सभी प्रत्याशी सहमत हो गये। बैठक में उपस्थित पांकी विधानसभा के अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि 09 बूथ केंद्रों को भी चिन्हित कर स्थानांतरण के लिए निर्वाचन आयोग रांची को भेजा गया है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदाता भयमुक्त एवं निर्भीक होकर मतदान कर सकें, इसके लिए कुल 19 अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। साथ ही जो लोग मतदाताओं को प्रलोभन देने और डराने-धमकाने का काम करेंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
उम्मीदवारों के बीच आबंटित हुआ चुनाव चिन्ह
बैठक में उम्मीदवारों को आबंटित चुनाव चिन्ह की जानकारी डी गई। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में भाजपा के कालीचरण सिंह को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी को हाथ, बहुजन समाज पार्टी क के नागमणि को हाथी छाप मिला। वहीं पंजीकृत राजनीतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अर्जुन कुमार को बॉल और हाथ, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के कर्मलाल ओरान को फलों की टोकरी, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के कामदेव डिहो राणा को ऑटो-रिक्शा, झारखंड पार्टी के दर्शन गंझू को बल्लेबाज, भारतीय जवान किसान पार्टी के दुलेश्वर साव को उपहार, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के विमल लकड़ा को कोट, बहुजन मुक्ति पार्टी के महेश बॉडो को चारपाई, पार्टनरशिप पार्टी (पी) के लव कुमार पंडित को फुटबॉल खिलाड़ी, लोकहित अधिकार पार्टी के संजय कुमार स्नेही को एप्पल तथा समता पार्टी के सुमित कुमार यादव को बैटरी टॉर्च छाप आबंटित हुआ। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में मोहम्मद अबुजर खान को बल्ला, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह को बाल्टी, अमित कुमार सिंह को गैस सिलेंडर, अर्जुन प्रजापति को एयर कंडीशनर, चंदन कुमार को अलमारी, दीपक कुमार गुप्ता को कैंची, योगेश कुमार सिंह को हीरा, विक्रांत कुमार सिंह को बेबी वॉकर तथा श्रीराम सिंह को मोती हार छाप आबंटित किया गया।
Author: Shahid Alam
Editor