लखनऊ डेस्क : लड़की के प्यार में अंधे भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया। लेकिन उसके मोबाईल ने सारा राज पुलिस के सामने खोल दिया। यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र के बेवली गांव की है। पूरे मामले का खुलासा आरोपी भाई की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या के वजह और भी चौंकाने वाली है।
क्या है मामला
रायबरेली जिले के सलोन इलाके के बेवली गांव निवासी दयाराम के चार बेटे ननकू, नितिन, रवि और किशन तथा तो दो बेटियां हैं। ननकू दयाराम का सबसे बड़ा बेटा है जबकि नितिन दूसरे नंबर पर है। गत् 19 अक्टूबर को नितिन दोपहर से अचानक गायब हो गया। पास-पड़ोस व सगे-संबंधियों के पास तलाशने के बावजूद जब उसका पता नहीं चला तो पिता दयाराम ने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
20 अक्टूबर को गांव में ही पेड़ पर लटका मिला शव
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अपनी छानबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच 20 अक्टूबर की सुबह में गांव के तालाब के पास नितिन का शव एक पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना नितिन के पिता दयाराम को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस के समक्ष पिता ने बताया कि उसे उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी हत्या की गई है। पिता के इस बयान के बाद पुलिस ने शक के आधार पर नितिन के बड़े भाई ननकू को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
एक ही लड़की से करते थे प्रेम, इसलिए कर दी छोटे भाई की हत्या
बड़े भाई को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल तो पुलिस चौक गई। कॉल डिटेल से पता चला कि दोनों भाई एक ही लड़की से चैटिंग और बातचीत करते थे। जब पुलिस ने बड़े भाई ननकु से सख्ती से पूछताछ किया तो उसने सारा सच उगल दिया। जानकारी के अनुसार लड़की का पहले बड़े भाई के साथ प्रेम संबंध बना। उसके कुछ दिनों के बाद लड़की छोटे भाई से बातचीत करने लगी। लड़की को यह पता नहीं था कि वह जिन दो लड़कों से बात करती है, वे आपस में सगे भाई हैं। इधर नितिन ने अपने घर वालों से जिद कर उसी लड़की से अपनी शादी तय करवा ली। जब शादी तय हो रही थी, तब ही ननकु को पता चला कि दोनों एक ही लड़की से बात करते हैं। ऐसे में बड़े भाई ननकु ने छोटे भाई नितिन को उसे लड़की को भूल जाने की हिदायत दी। लेकिन छोटा भाई उसी लड़की से शादी करने पर अड़ा रहा और अपनी शादी तय करवा ली।
शादी तय होते ही बना लिया हत्या का प्लान
छोटे भाई की शादी उसकी प्रेमिका से तय हो गई। यह बात बड़े भाई को नागवार गुजरी और उसने छोटे भाई की हत्या करने की योजना बना ली। वह अपने छोटे भाई नितिन को किसी बहाने से गांव के बाहर तालाब के पास ले गया और मौका पाकर उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किया। जब भाई जमीन पर गिर गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे के सहारे पेड़ से लटका दिया तथा चुपचाप घर लौट गया। जब नितिन काफी देर घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान बड़े भाई ननकू ने भी खोजबीन करने का नाटक किया। लेकिन पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई के आगे उसकी एक नहीं चली और मामले का खुलासा हो गया।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के सम्बद्ध में थाना प्रभारी श्याम कुमार ने बताया कि जिस भाई से छोटा भाई प्रेम करता था और उसकी शादी हुई थी, वह बड़े भाई की प्रेमिका थी। काफी समय तक दोनों को इसकी जानकारी नहीं थी कि दोनों एक ही लड़की से बात करते हैं। जब शादी तय हुई तो दोनों को इस बात का पता चला। इसके बाद बड़े भाई ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपी भाई को गिरफ्तार का जेल भेजा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor