Home » झारखंड » पलामू » पांकी में 52 गांव में घर-घर पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना फ्लॉप, भाकपा माले ने संवेदक पर लगाया कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप, जांच व कारवाई की मांग को लेकर माले का अनशन 01 फरवरी से

पांकी में 52 गांव में घर-घर पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना फ्लॉप, भाकपा माले ने संवेदक पर लगाया कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप, जांच व कारवाई की मांग को लेकर माले का अनशन 01 फरवरी से

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड में नल जल योजना के तहत प्रखण्ड के 52 गांवों में घर-घर तक पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचने की योजना फ्लॉप होती नजर आ रही है। योजना के क्रियान्वयन में लगे संवेदक और विभाग की मनमानी और लचर व्यवस्था के कारण पाइप लाइन में सैंकड़ों जगह लीकेज है। वहीं योजना के शुरू हुए करीब 4 साल से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद न तो योजना का कार्य अबतक पूरा हुआ है और न ही लाभान्वित होनेवाले सभी गांवों के सभी घरों को कनेक्शन दिया गया है। आजाद दर्पण ने इस मामले को पूर्व में भी प्रकाशित किया था। उस वक्त संबंधित पदाधिकारी द्वारा क्रियान्वयन में सुधार लाने की बात कही गई थी। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस रही। अब इस योजना मे बरती गई अनियमितता को लेकर भाकपा माले अनिश्चितकालीन अनशन करने जा रही है।

नल जल योजना में बरती गई धांधली को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन अनशन 

नल जल योजना में बरती गई धांधली को लेकर भाकपा माले ने अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा की है। भाकपा माले इस मामले को लेकर 01 फरवरी से पांकी के मस्जिद चौक पर एपवा नेत्री सह पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी के नेतृत्व के अनिश्चितकालीन अनशन करेगी। बुधवार को पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या सह एपवा नेत्री खुशबू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पांकी प्रखण्ड के कई गांव ऐसे हैं जो बिल्कुल ड्राई जोन में हैं। सरकार ने लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए 52 गांव के प्रत्येक घर तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए इस योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया था। करोड़ों की लागत से घर-घर तक पानी पहुंचाने की योजना इस योजना के आने से यहां के लोगो में उत्साह देखा गया था। लेकिन शिलान्यास के चार वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक योजना को पूरा नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदक ने इस योजना के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर धांधली की है। प्रखंड मुख्यालय स्थित पांकी बाजार के साथ-साथ आस-पास के लाभान्वित होने वाले तमाम गांवों में सैकड़ों जगह पर पाइप में लीकेज है। काम घटिया होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है और सडक नाली में तब्दील हो गए हैं।

योजना में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए डीसी तक को दिया आवेदन, नहीं हुई कारवाई 

जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने बताया कि इस योजना के संवेदक द्वारा बरती गई अनियमितता के मामले को हमने जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कई बार उठाया था। परंतु विभागीय पदाधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। इसके उपरांत हमने जिले के उपायुक्त, डीडीसी और संबंधित सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई और योजना के सही क्रियान्वयन की मांग की थी। लेकिन न तो जांच हुई और न ही कारवाई। ऐसे में हमें अनशन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

धरातल पर अपूर्ण योजना को पूर्ण बताकर हैंडओवर करने के किया जा रहा है प्रयास 

उन्होंने बताया कि इधर पता चला है कि योजना का कार्य कर रहे संवेदक के द्वारा विभाग को योजना पूर्ण होने की जानकारी देते हुए हैंडओवर करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि अभी योजना कहीं धरातल पर नजर नहीं आ रही है। पानी घरों में न जाकर सड़कों पर बह रहा हैं। सैकड़ों घर ऐसे हैं, जिन्हें अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर इस योजना में बरती गई धांधली और विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत की जांच नहीं हुई तो यह यहां के लोगों के साथ अन्याय होगा और हम इस अन्याय को नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा किए गए घटिया काम की जांच कर कारवाई, योजना के सही क्रियान्वयन और लाभान्वित होनेवाले गांवों के प्रत्येक घरों तक पाइप का कनेक्शन देने की मांग को लेकर 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे, जिसमें भाकपा माले के कई साथी भी भाग लेंगे। जब तक इस योजना में बरती गई अनियमितता के उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक अनशन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अनशन में भाकपा माले के जिला व राज्य स्तर के नेता भी भाग लेंगे। उन्होंने आमजन से भी अनशन स्थल पर पहुंच कर अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!