नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : विश्रामपुर विधानसभा के सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने स्थानीय नगर परिषद के डंडीलाकला स्थित महिला मंडल चौक पर आयोजित मिलन सह वनभोज कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्याशी अमृत शुक्ल को विजयी बनाने का संकल्प जताया। उनके समर्थन में उठे सैंकड़ों हाथ ने एक स्वर से विश्रामपुर विस में व्याप्त बदहाली और पिछड़ापन दूर करने के लिए उन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाने के लिए आवाज बुलंद किया। मुख्य संबोधन में नगर भवनाथपुर के विधायक रहे राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा ने वरीय कांग्रेस नेता को विश्रामपुर विस के लिए सर्वाधिक योग्य और कुशल जनप्रतिनिधि बताते हुए उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर कांग्रेस नेता अमृत शुक्ल ने कहा कि 40 वर्षों में विश्रामपुर विस के जनप्रतिनिधि अपने विकास में लगे रहे। सिंचाई, पेयजल, अस्पताल जैसी बुनियादी मुद्दों का कोई समाधान नहीं हुआ। अपने को बेदाग छवि का जनता का प्रत्याशी बताते हुए कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्याशी अमृत शुक्ल ने पार्टी के द्वारा टिकट के लिए नकार दिए जाने पर भी इसबार अवश्य विस चुनाव लड़ने की बात कही। प्रारंभ में मंचासीन वरिष्ठ पार्टीजन को मंच संचालक प्रो नंदलाल शुक्ल और पूर्व जिप सदस्य फिरोज खान ने राजा बच्चा, सुधीर चंद्रवंशी और पप्पू जी गामा चौबे, राजेश चौबे, जैनुल खान आदि दर्जनाधिक पार्टीजनों का बुके देकर स्वागत किया। आयोजन को रामपरिखा मेहता, ईश्वर चौधरी, प्रो फरीद खान, अकेला व्यास आदि ने संबोधित किया। मौके पर शिक्षक नेता बिरेंद्र सिंह, अगस्त पांडेय, मनोज चंद्रवंशी, मार्कण्डेय चौबे, आलोक शुक्ल, सरयू चौहान, सुनील सिंह सहित कई वरीय लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor