पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव में शनिवार रात 8:00 बजे घटित हुई है। मृतक की पहचान सुनिया कुरुवा (60 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मृतक की बेटी कोलावती कुरुवा ने बताया कि उसके पिता सोनुवा कुरुवा शनिवार की रात में शराब पीकर घर के बाहर शोर मचा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के ही गोलम कुरुवा, जौरा कुरुवा व यमुना कुरुवा वहां पहुंचे और पिता को पीटना शुरू कर दिया। उनकी पिटाई से पिता के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि मृतक के तीन बेटी व दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना ग्रामीण मुंडा द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor