पलामू डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सहायक अध्यापकों की बैठक पांकी के कर्पूरी चौक स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यासागर पांडेय तथा संचालन सतीश कुमार सिंह तथा मोबीन अहमद ने की। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा किए गए शो-कॉज, सांगठनिक एकता, सांगठनिक चुनाव, खराब बायोमेट्रिक मशीन सहीं कई अन्य एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के उपरांत सांगठनिक चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में कई महत्वपूर्व सांगठनिक निर्णय लिए गए। बैठक में मीना देवी, श्वेता कुमारी, अरुण पाठक, राजेन्द्र सिंह, अनीत सिंह, फारूक अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, सचिन सिन्हा, आनंद सिंह, सुधीर प्रजापति, कपिलदेव सिंह, अबरार अहमद, कपिलदेव गुप्ता, सुदर्शन सिंह, अकबर अंसारी, तेजनाथ चौहान, आफताब आलम, रामनाथ राम, मालदेव राम, रामविलास यादव, श्याम पांडेय, सुशील कुमार साव, कैलाश कुमार, गुडाकेश दुबे, कामेश्वर मोची, अमित कुमार श्रीवास्तव, अकलु मोची, इंद्रदेव यादव, अजय रंजन, वीरेंद्र ठाकुर, अशोक पासवान, वृंदा देवी, कुमारी मणि शर्मा, गीता कुमारी, संयुक्ता देवी, रीता कुमारी, चंदा कुमारी, शीला कुमारी, शांता कुमारी, कंचना कुमारी, विजय कुमार यादव, मुमताज़ अंसारी, मनोज कुमार, अब्बास अंसारी, अमरेश प्रसाद यादव, मो तैयब अंसारी सहित बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक शामिल हुए।
बीईईओ के शो-कॉज को लेकर सहायक अध्यापकों में है रोष
बैठक में पांकी प्रखण्ड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साव द्वारा प्रखंड के 50 से अधिक सहायक अध्यापकों को बायोमैट्रिक के माध्यम से उपस्थिति नहीं बनाने को लेकर शो-कॉज किया गया है। इस बात को लेकर प्रखण्ड के सहायक अध्यापकों में रोष व्याप्त है। बिठक में यह मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा। मौके पर सहायक अध्यापक विद्यासागर पाण्डेय ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का यह रवैया घोर निंदनीय है। उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति नहीं लगाने वाले सहायक अध्यापक या तो परीक्षा ड्यूटी में थे या फिर अवकाश पर थे। ऐसे में बीईईओ द्वारा शो-कॉज किया जाना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। प्रखण्ड के सहायक अध्यापक इसका माकूल जवाब देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शो-कॉज का जवाब सहायक अध्यापक व्यक्तिगत रूप से नहीं देंगे, बल्कि संगठन सामूहिक रूप से बीईईओ के शो-कॉज का जवाब देगा।

Author: Shahid Alam
Editor