आज़ाद दर्पण डेस्क : मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने में आग लगा दी। वहीं भीड़ ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों व चौकीदार की जमकर पिटाई भी की। शराब को लेकर छापेमारी के दौरान युवक की डूबने से मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का है।
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस जब वहां छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस से बचने के लिए दो युवक तालाब एक युवक को तैरकर बाहर आ गया। लेकिन दूसरा युवक पिंटू यादव उर्फ चुनचुन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, थाना में लगाई आग
युवक की मौत से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने में घुस गए। ग्रामीणों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ मचाया तथा पुलिसकर्मियों की पिटाई की। उग्र लोगों ने एक चौकीदार हीरालाल को भी जमकर पीटा। ग्रामीणों ने हाजत में बंद दो आरोपियों को भी जबरन छुड़ा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में रखे गाड़ियों में आग लगा दी, जिसके जद में थाना भी आ गया।
कैसे शांत हुआ मामला
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, नगर एएसपी अवधेश दीक्षित समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पूर्व मंत्री रामसूरत राय, गरहां के वर्तमान मुखिया बैजू प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया भारत राय, रामपुर जयपाल के पूर्व मुखिया केदार सहनी, प्रमुख साजन पासवान सहित एक दर्जन से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शव के साथ उनके घर वापस लौटा दिया।
Author: Shahid Alam
Editor