आज़ाद दर्पण डेस्क : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ को ग्रामीणों ने सगालिम के पास जाम कर दिया था। ग्रामीण सगालिम निवासी दिनेश कुमार सिंह के पिकअप वाहन चोरी के मामले में अपेक्षित कारवाई नहीं होने से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पांच बजे से ही पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ जाम कर दिया था। जाम के कारण मुख्य पथ पर छोटे-बड़े कई वाहन फंसे रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी की घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस द्वारा कोई सार्थक कारवाई नहीं की गई। आक्रोशित लोगों ने सगालिम बाजार, सगालीम बस स्टैंड तथा चांदो पेट्रोल पंप के पास सड़क को जाम किया था। साथ ही सगालिम बाजार में दुकानों को भी जामकर्त्ताओं ने बंद करवा दिया था। हालांकि पांकी अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बात की। पुलिस निरीक्षक के कारवाई के आश्वासन के बाद सुबह करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।
क्या है मामला
बताते चलें कि सगालिम निवासी दिनेश कुमार सिंह के घर के बाहर से उनका पिकअप वाहन (जेएच 03 एक्स-6361) शुक्रवार को चोरी हो गया था। पिकअप वाहन पर जेनरेटर भी लोड था। चोरी की घटना के बाद वाहन मालिक ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
क्या कहना है प्रभारी थाना प्रभारी का
इस संबंध में पांकी के प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि शुक्रवार को ही घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। चोरी गए वाहन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही वाहन को बरामद कर घटना में संलिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor