मुंबई/रांची डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अबतक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। एनआईए की गिरफ्त आए आरोपी की पहचान शाहनवाज़ आलम के रूप में हुई है। आरोपी झारखंड के हजारीबाग का रहनेवाला है। एनआईए के बयान के अनुसार आरोपी शाहनवाज़ आलम 19 जुलाई को पुणे पुलिस के गिरफ्त से भागने में सफल रहा था। एनआईए द्वारा उस पर 3 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके ठिकाने के बारे विश्वसनीय जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल था आरोपी
एनआईए ने बयान में कहा कि आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों की आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की योजना थी। बयान के मुताबिक, आरोपी शाहनवाज़ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था। वह अपने दो सहयोगियों मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के साथ एक सक्रिय आईएसआईएस ऑपरेटिव था, जिन्हें मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था। जांच से पता चला है कि शाहनवाज़ ने फायरिंग कक्षाएं आयोजित करने और तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) के निर्माण में प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
Author: Shahid Alam
Editor