बोकारो डेस्क : प्रदेश से किसी न किसी जिले से आए दिन झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज के कारण लोगों की मौत के बाद परिजनों के हंगामे की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला बोकारो जिले से निकलकर सामने आया है। जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पश्चिमी पंचायत के में संचालित एक निजी मेडिकल क्लिनिक में इलाज के बाद एक व्यक्ति की मौत हो जाने के कारण आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया तथा उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पश्चिमी पंचायत में एक सर्वेश्वरी मेडिकल नाम से निजी क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। इस क्लीनिक में चंद्रपुरा प्रखंड के ही 55 वर्षीय गिरधारी महतो इलाज कराने पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया की उसके पिता दिन में करीब 2:00 बजे गले में हो रहे दर्द का इलाज कराने सर्वेश्वरी मेडिकल पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने पर वो खुद जब मेडिकल पहुंचा तो पिता जी ठीक थे। मेडिकल के संचालक से बात की तो उसने कहा कि इलाज यहीं से कराईए, ठीक हो जाएंगे।
दवा देते ही बिगड़ी स्थिति, हो गई मौत
मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि मेडिकल संचालक रामबालक सिंह ने दिन के करीब 3:00 बजे उसके पिता को एक दवा दी, जिसे खाने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मेडिकल संचालक ने परिजनों को बहला-फुसलाकर मृतक को लेकर बीजीएच भेज दिया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल की आड़ में चल रहा था हॉस्पिटल
मिली जानकारी के अनुसार सर्वेश्वरी मेडिकल नाम के दवा दुकान के आड़ में वहां पर अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। उसमें ओटी रूम, लेबर रूम व जनरल वार्ड भी बना हुआ है। मतलब साफ है कि उक्त दावा दुकान में नियमों की धज्जियां उड़कर स्थानीय मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ घटना पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण शांत हुए। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को उचित और विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor