गढ़वा डेस्क : जिले में सोमवार की रात में एक और सड़क हादसा हुआ है। गढ़वा-मझिआंव रोड में सोमवार की रात करीब 9:30 बजे मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ऑटो व एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभी रूप से घायल हो गया। मृतक पहचान ओखरगाड़ा निवासी विजय पाण्डेय के पुत्र प्रिंस पांडे (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
गढ़वा से घर लौने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रिंस पाण्डेय व गांव के ही दीपक चंद्रवंशी गढ़वा से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओखरगाड़ा पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के सूचना पाकर स्थानीय लोगों और पंचायत के उपमुखिया ने दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रिंस पांडे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दीपक चंद्रवंशी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor