Home » झारखंड » राँची » हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने जारी किया तारीख

हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने जारी किया तारीख

आज़ाद दर्पण न्यूज़/राँची:इस्लाम ने मुसलमान पर जो पांच फर्ज तय किए हैं उसमें पांचवा और सबसे महत्वपूर्ण हज करना है। अगले साल 2025 के हज के आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है। हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग (आजमिने हज) 13 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. झारखंड राज्य हज समिति, रांची के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गयी है।

जो हज करने के इच्छुक हैं, वे हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. एंड्रॉयड मोबाइल एप “HajSuvidha” के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन संभव है. आवेदन करने के क्रम में सभी दिशा निर्देशों का पालन जरूरी होगा. आवेदक के पास भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी होगा. इसकी वैधता 15 जनवरी 2026 तक की होनी चाहिए।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!