राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के आर सी लाल चौक के समीप रविवार की रात वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया। इससे पहले श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित श्यामसुंदर वैद्य, नवयुवक सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, कोषाध्यक्ष भोला गुप्ता, अरुण स्वर्णकार, राजेन्द्र प्रसाद सहित समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप जलाकर मंच का उद्घाटन किया। बाद में कलाकारों ने मनमोहक रास व कृष्ण लीला का मंचन किया। इस अवसर पर राबर्ट गुप्ता, रामाशंकर जयसवाल, रिंकू शौंडिक, बीनू जयसवाल, रामजी सिंह, बब्लू कुमार, विश्वदीप, पुरुषोत्तम जयसवाल, करण राजवीर, भुनेश्वर गुप्ता, अवध गुप्ता, संतोष प्रजापति, दिनेश स्वर्णकार सहित कई सदस्य तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
