चतरा डेस्क (मामून रशीद) : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी अबू इमरान के निर्देशानुसार डीएसओ मनिंदर भगत ने जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं आम लोगों की समस्याएं सुनी। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, सामुदायिक भवन निर्माण समेत अन्य मामले शामिल थे। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया जाता है।
Author: Shahid Alam
Editor