Home » झारखंड » पलामू » शौर्य जागरण रथ के पहुंचते ही भक्तिमय हुआ विश्रामपुर, हुआ भव्य स्वागत

शौर्य जागरण रथ के पहुंचते ही भक्तिमय हुआ विश्रामपुर, हुआ भव्य स्वागत

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में शनिवार को शौर्य जागरण रथ के आगमन पर स्वागत में रामभक्तों का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ा। गढ़वा जिला की सड़क सीमा क्षेत्र से पलामू जिला क्षेत्र में प्रवेश करने के रास्ते में रेहला कोयल सड़क पुल पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत करने आए केसरिया पोशाक और ध्वजा लहराते तथा जयश्री राम के नारे लगाते सैकड़ो बजरंगी के अलावा विहिप व आरएसएस संगठन तथा बड़ी संख्या में भाजपाई और सनातन धर्मावलंबी के हुजूम से एनएच-39 पथ पर यातायात में रुकवाटे आई। रेहला थाना चौक पर शौर्य जागरण रथ की अगवानी करने बजरंग दल के जिला मंत्री दामोदर मिश्र, आरएसएस के जिला खंड कार्यवाह राजीव सिंह, बजरंग दल के संयोजक राजकुमार मेहता, विहिप के अध्यक्ष अमितेश्वर दयाल, प्रदेश भाजपा के नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट किशोर कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, बजरंग दल के जिला सह संयोजक रहे पंकज कुमार लाल, नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, डॉ बीपी,शुक्ल, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, शशिकांत, धीरज सिंह शेरू, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष बबन राम, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ अमरेश तिवारी, महामंत्री संतोष राम, मनीष गुप्ता, उपेंद्र तिवारी, दामोदर यादव, सीताराम आर्य, बिहारी लाल गुप्ता, देवनारायण सिंह, अजय बक्सराय, राजेश मार्शल, सुनील कुमार चौधरी, अवधेश सोनी, स्वच्छ भारत अभियान के पदाधिकारी रविंद्रनाथ उपाध्याय आदि कई गणमान्य लोग आए। सबने अयोध्या से आए शिला का पूजन कर नमन और वंदन किए। रेहलावासी संजू सिंह, कृपा सिंह, मंगल गुप्ता, ज्वाला गुप्ता, संतोष गुप्ता, अरुण चंद्रवंशी आदि सैकड़ो सनतानियों ने शौर्य जागरण रथ को विशाल जुलूस के साथ सत्य सनातन अमर रहे के गगनभेदी नारा लगाते नगर परिभ्रमण कराते, बजरंग चौक स्थित हनुमत देव के मंदिर में रथ की आरती उतारी। इसके उपरांत स्थानीय नप और प्रखंड मुख्यालय में शौर्य जागरण रथ का नगर प्रवेश स्थल सोरडीहा में नगर मंडल महिला मोर्चा की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भव्य स्वागत कर आरती उतारी। वहीं शौर्य रथ के साथ नाचते गाते जय श्री राम के जयघोष करते रामभक्तों के सैलाब तीखी गर्मी से बेपरवाह अपने धुन में घंटो मग्न रहे।

सैकड़ो स्कूली बच्चों ने रथ पर बरसाए फूल

विश्रामपुर: नप मुख्यालय अंतर्गत संचालित निजी शिक्षण संस्थान के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने मुख्यपथ पर पंक्तिबद्ध होकर पांडू के रास्ते होकर हुसैनाबाद से छ्तरपुर में रात्रि ठहराव तक जा रहे शौर्यरथ पर स्वागत में फूल बरसाए। इन स्कूलों में ख्यातिप्राप्त रेड रोज पब्लिक स्कूल, सैंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और मॉडर्न सैंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल शामिल थे।

स्वागत के लिए बच्चों ने धरा भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमत देव का रूप

नप मुख्यालय के मेन रोड स्थित दशक पूर्व संचालित निजी शिक्षण संस्थान संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमत देव का स्वरूप धारण कर बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण रथ यात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। संस्था के निदेशक एनके तिवारी के देखरेख में आयोजित स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम में बच्चों ने सियाराम जानकी के जीवंत स्वरूप में लोगों का मन मोह लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह राजीव सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!