Home » झारखंड » धनबाद » पैदा होते ही मां ने किया ममता का सौदा, मां ने ₹1.4 लाख में बेच दी नवजात बच्ची, मां व खरीदार दंपति समेत पांच लोग गिरफ्तार

पैदा होते ही मां ने किया ममता का सौदा, मां ने ₹1.4 लाख में बेच दी नवजात बच्ची, मां व खरीदार दंपति समेत पांच लोग गिरफ्तार

धनबाद डेस्क : जिले से पैसों के लिए नवजात बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिले के कतरास के रहने वाले दंपति समेत पांच लोगों को सदर थाना की पुलिस ने बच्ची के खरीद-फरोख्त में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरी करवाई जिले के एसपी के पास बच्ची के अपहरण से संबंधित फ़ोन कॉल आने के बाद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी आकाशकिनारी निवासी बीरेंद्र कुमार झा, उसकी पत्नी रंजना झा समेत नवजात को रुपयों की खातिर बेचने वाली मां गिरिडीह सदर थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी शंकर यादव की पत्नी गुड़िया देवी, पचंबा थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली दो सहिया गुड़िया कुमारी व चंद्रवती देवी शामिल हैं। इस मामले में संलिप्त एंबुलेंस चालक बोकारो निवासी दीपक कुमार उर्फ अमन आनंद के अलावा दलाल राजेश कुमार व राजेश बर्णवाल उर्फ गुड्डू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपितों को रविवार को चिकित्सीय जांच कराते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। बच्ची को खरीदने वाले दंपती नि:संतान हैं और वह एक बच्चे को गोद लेने को लेकर कई लोगो के संपर्क में थे।

क्या है पुआ मामला 

इस समबंध में ठानना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि सिहोडीह की महिला गुड़िया देवी ने करीब एक माह पूर्व एक बच्ची को नर्सिंग होम में जन्म दिया था। इसके बाद सहिया व एंबुलेंस चालक समेत दलालों ने मिलकर उससे बात की तो वह बच्ची को बेचने को तैयार हो गई। बच्ची की खरीद-फरोख्त को लेकर बच्ची की मां की बात उक्त नि:संतान दंपती से कराई गई। 1.4 लाख में नवजात के लिए सौदा हुआ। बच्ची की मां को दंपती की ओर से एक लाख रुपये भी दिए गए तथा 40 हजार रुपये बाद में देने की बात कही गई। मां को बकाया रुपये नहीं मिले तो उसने बच्ची को सहियाओं द्वारा रख लेने की आरोप लगाते हुए एसपी के यहां आवेदन दिया। इस पर सनहा दर्ज करते हुए अनुसंधान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तो परत-दर-परत राज खुलता गया और एक-एक कर पांचो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!