Home » झारखंड » पलामू » बसपा का विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

बसपा का विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को छत्तरपुर में की गई। बैठक की अध्यक्षता छतरपुर विधानसभा प्रभारी अजय कुमार व संचालन जिला प्रभारी सुहैल हक ने की। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय झारखंड राज्य प्रभारी सह पूर्व मंत्री यूपी गया चरण दिनकर, विशिष्ट अतिथि चिरगईयां प्रभारी प्रदेश बसपा राम बाबू, प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, जिला अध्यक्ष अजय भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सहित अन्य लोगों ने समीक्षा बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज बिना किसी जाति भेदभाव के काम करनेवाली पार्टी है। जो समाज को एकजुट करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत है। इसलिए सम्मानित कार्यकर्ता साथियों हमें बूथ स्तर पर भाईचारा बनाकर समाज को एकजुट कर अपने बूथ को जिताना है। प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ता पर ही सारी जिम्मेवारी दी जाती है। इसलिए कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाएं। अपने हक और अधिकार लेने के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथी पार्टी प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छत्तरपुर-पाटन विधानसभा के सभी चारो प्रखंड में तन-मन-धन से लगकर पार्टी को आगे बढ़ाएं। बैठक में जिला प्रभारी सुदर्शन राम, विधानसभा उपाध्यक्ष शफीक अंसारी, बसपा नेता डॉ विश्वनाथ राम, सन्नी कुमार, शेर मोहम्मद, धनु सिंह, लखपतिया देवी, निर्मला देवी, दीपक कुमार, रामलाल राम, चंदेश्वर राम, सहित विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!