Home » झारखंड » पलामू » चुनाव प्रशिक्षण लेने मेदिनीनगर ग‌ए सहायक अध्यापक की सड़क दुघर्टना में हुई मौत

चुनाव प्रशिक्षण लेने मेदिनीनगर ग‌ए सहायक अध्यापक की सड़क दुघर्टना में हुई मौत

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के कटैया ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग सहायक अध्यापक 42 वर्षीय अखिलेश पटेल की मेदिनीनगर में हुई सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। वे चुनाव कार्य हेतु प्रशिक्षण लेने अपने साला के साथ मेदिनीनगर ग‌ए थे। बताया जाता है कि रेड़मा बाईपास रोड में हाईवा की चपेट आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक 2004 में पारा शिक्षक के रूप में विद्यालय में नियुक्त हुए थे। सहायक अध्यापक की असामयिक निधन पर मुखिया फुल कुमारी देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका अभिलाषा कुमारी,एस‌एमसी अध्यक्ष सूरजमल राम, शिक्षक राकेश कुमार, मीना कुमारी, अब्दुल कलाम आजाद, नवीन कुमार, राकेश कुमार, युगल रविदास, पंकज कुमार, विपुल रंजन, अर्चना कुमारी,संतोष कुमार,मिंटराज कुमार, सहायक अध्यापक अजय कुमार, उपेन्द्र यादव, ललन सिंह, सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!