Home » झारखंड » पलामू » लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत पलामू जिले में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल और थाना प्रांगण में आजीविका महिला समूह व प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति की महिलाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि यह कार्यक्रम 23 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों में चलेगा। लक्ष्य है कि लिंग आधारित हिंसा के साथ महिलाओं के साथ होने वाली तमाम हिस्सों को विराम देना। मौके पर पीआरपी अर्चना ने बताया कि महिलाओं को दहेज के नाम पर सताया जाना, दहेज हत्या, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और घरेलू अत्याचार हिंसा में शामिल है। बताया गया कि अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने की जरूरत है। जिससे कि किशोर/किशोरियां अपनी बातों को खुलकर माताओं को बता सकें। साथ ही किशोरियों को सशक्तिकरण हेतु पढ़ाई से जोड़े रखें। बाल विवाह के पड़ने वाले कुप्रभाव की भी विस्तार से चर्चा की गई। अंत में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, हिंसा रहित जीवन व महिलाओं के खिलाफ होनेवाली घरेलू हिंसा रोकने के लिए शपथ दिलाई गई। मौके पर डॉ राजेश अग्रवाल, सीसी मिथिलेश कुमार, नूरी खातून, प्रतिमा, अनिता, प्रेमा, कवि, किरण, शोभा, उषा आदि महिला समूह के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोग व पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!