Home » झारखंड » रामगढ़ » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में “आयुष्मान भवः” स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में “आयुष्मान भवः” स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते अतिथि

सुजीत सिन्हा, गोला : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में बुधवार को आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर इलाज किया गया एवं रक्तदान शिविर लगाया गए। रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से अनेक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को रक्तदान प्रमाण पत्र दिया गया। स्वास्थ्य मेला में टीवी मरीजों के बीच टाटा स्टील फाउंडेशन की तरफ से मासिक फूड पैकेट का वितरण किया गया। 700 से अधिक महिला व पुरुष ने रुटीन चेकअप कराया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड, टीवी, हार्टबीट एवं पल्स रेट इत्यादि की जांच की गई। इसी तरह का मेला का पुन: अगले 30 अक्टूबर 2023 को आयोजन कर गोला प्रखंड के आम जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। इस शिविर में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोला प्रमुख गीता देवी, उप प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, जिला पार्षद सरस्वती कुमारी, सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी मोहम्मद शमीम अख्तर, बीपीओ विनय कुमार, ललन कुमार एवं प्रखंड में कार्यरत सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी, सहिया दीदी एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!