Home » झारखंड » पलामू » पलामू : छात्रवृति की मांग को लेकर बीएड के छात्रों ने समाहरणालय का किया घेराव

पलामू : छात्रवृति की मांग को लेकर बीएड के छात्रों ने समाहरणालय का किया घेराव

अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव करते छात्र- छात्राएं

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू के विभिन्न बी एड कॉलेजों के छात्रों ने छात्रवृति कि मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की नेतृत्व में समाहरणालय का घेराव किया। ज्ञात हो कि वर्ष 2022- 23 के छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृति नही मिला है। आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि छात्रवृति हमारा हक है। छात्रवृति के अभाव में छात्रों का स्कूल-कॉलेजों से3 ड्रॉप आउट हो जाता है। वैसे भी पलामू सुखाड़ के दौर से गुज़र रहा है। इस स्थिति में छात्रों के लिए फीस के रूप में मोटी रकम का वहन करना बहुत कठिन है। सरकार जान बूझ कर छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। इससे सरकार की मंशा साफ झलकती है की छात्रों को उच्च शिक्षा से बाहर कर दिया जाए । पलामू के छात्र वैसे भी चौतरफा कठिनाइयों से सामना कर रहे है।

पलामू A C ने 19 सितंबर तक छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन

छात्रों के प्रतिनिधियों ने पलामू ए सी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा पलामू ए सी के तरफ से छात्रों को आश्वासन दिया गया कि 19 सितंबर तक छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दिया जायेगा।आइसा ने कार्यक्रम के आखिर में सभी छात्रों के साथ मिलकर तय किया कि 22 सितंबर तक अगर छात्रवृति मुहैया नहीं कराया गया तो आइसा आंदोलन को बाध्य होगी।

कार्यक्रम ये रहे उपस्थित

मौके आइसा के राज्य अध्यक्ष तरुण कुमार, गौतम दांगी,रंजीत सिंह, सुजीत,प्रमोद,कौशल,धीरज, उपेन्द्र,नीरज,प्रमिला रानी,सलोनी कुमारी,कुमारी जनेलिया,शाहिद शेख समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!