आजाद दर्पण डेस्क : बालूमाथ प्रखंड के मेन रोड स्थित सोनाली बजाज शोरूम में रविवार को बड़े ही धूमधाम से बजाज के नए बाइक पल्सर-एन150 को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता सिंह, सोनाली बजाज के मैनेजर अजीत सिंह, सोनाली बजाज के मैनेजर मोहम्मद शरीफ समेत सोनाली बजाज की कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर एवं पर्दे हटाकर बाइक को लॉन्च किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राहकों एवं लोगों संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि बजाज की पल्सर-एन150 बाइक बालूमाथ मे युवाओं मे काफी लोकप्रिय होगी। यह बाइक अब बहुत जल्द सभी बाइक को पीछे छोड़ने वाली है।
पहले ग्राहक को सौंपी गई बाइक की चाभी
बाइक लॉन्च के बाद कई ग्राहकों ने बाइक की बुकिंग भी करवाई। वहीं पल्सर-एन150 के पहले ग्राहक को अनीता सिंह ने चाभी एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया। मौके पर मौजूद शोरूम के मैनेजर अजीत सिंह ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कर्तव्य है। बाइक लॉन्च होने के मौके पर सोनाली बजाज के सभी कर्मचारियों समेत बालूमाथ के दर्जनों व्यवसायी उपस्थिति थे।

Author: Shahid Alam
Editor