आज़ाद दर्पण, खेल डेस्क : एशिया कप – 2023 में भारतीय टीम को अंतिम सुपर-4 मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को नजदीकी मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए एशिया कप में ये पहली हार है। पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया की इस हार ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बताते चलें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी।
ऑलआउट हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया और बांग्लादेश का ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल गया। भारतीय कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पूरे 50 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन बना कर ऑलआउट हो गई।
मैच में बड़े खिलाड़ियों को दिया गया था आराम
चूंकि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के उद्देश्य से बड़े खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया था। विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज तथा कुलदीप यादव के जगह तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शामी और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया था।
शुभमन गिल ने जमाया शतक
मैच में टीम इंडिया के उभरते सितारे शुभमन गिल का जुझारूपन देखने को मिल। जहां भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर एक के बाद एक पैवेलियन लौट रहे थे, वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल लगातार क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने एक छोर संभाले रखा तथा 121 रन की शतकीय पारी खेली। गिल का यह पांचवां शतक है। उन्होंने 133 गेंद में 90.98 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए। गिल का इस टूर्नामेंट में यह चौथा शतक है।
49वें ओवर में दो विकेट लेकर मुश्तफिजूर ने मैच बांग्लादेश के पाले में किया
भारतीय पारी का 49वां ओवर लेकर आए मुश्तफिजूर रहमान ने दो विकेट लेकर मैच को बांग्लादेश के पाले में कर दिया। इस ओवर में मुश्तफिजूर ने शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल को पैवेलियन भेजा।