राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : नगर पंचायत के अंसारी बिगहा स्थित खेल मैदान में सोमवार की रात जूनियर आर. आर. प्ले स्कूल बंजारी और आर. आर. प्ले स्कूल अंसारी बीघा के बीच नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान अंसारी बीघा ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। जहां बंजारी प्ले स्कूल के खिलाड़ियों ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 66 रनों का लक्ष्य अंसारी बीघा को दिया।वहीं जवाबी पारी में अंसारी बीघा ने लक्ष्य से दूर रहते हुए ऑल आउट हो गई और बंजारी से हार का सामना करना पड़ा।इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि राजद नेता कमलेश कुमार यादव ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलों में हार या जीत को अहमियत नहीं देनी चाहिए। खेलों के बल पर एकता एवं भाईचारे का विकास होता है। इस मौके पर राशिद फैजी, क्यामुद्दीन अंसारी, प्रदीप चौधरी किशोरी व आयोजनकर्ता मो. युनुस, रायाजुद्दीन, सोनू, अमिन, आदिल प्रिंस, कादिर, सब्बू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor