नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा का समापन थाना चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। मौके पर नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, ब्रांड एंबेसडर राजन पांडेय, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दिया। इसके उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 सफाई मित्रों, सुपरवाइजर, सिटी मैनेजर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों
व महिला समूह के सीआरपी सदस्यों को शॉल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के बापू के सपने को पूरा कर उनके बताए रास्ते पर चलने का हम संकल्प लें। यही अहिंसा के पुजारी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अपने संबोधन में सफाईकर्मियों को सफाई मित्र का संबोधन करने का सभी को विनम्र सुझाव दिए। निवर्तमान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने लोगों से अपने घर-मुहल्ले का सफाई करने का अनुरोध किया ताकि स्वच्छ व सुंदर विश्रामपुर का निर्माण हो। विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव और निवर्तमान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की।
मौके पर ब्रांड एम्बेसडर राजन पाण्डेय, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, सिटी मैनेजर प्रभात कुमार, सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता अजीत टुडू, मुकेश कुमार, नगर पार्षद सलीमुदिन अंसारी, दिनेश शुक्ला, सुनील कुमार चौधरी, देवनाथ यादव, समाजसेवी विजय रवि, ज्वाला गुप्ता, समूह नेत्री ज्ञानती देवी के अलावा सुपरवाइजर सुमित कुमार, राजेश गुप्ता को स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट सहयोग के लिए शॉल और प्रशस्तिपत्र देकर उनका मान बढ़ाया गया ।
