नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखण्ड के बीडीओ विक्रम आनंद ने मंगलवार को स्थानीय मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति से लेकर पठन-पाठन तक की जानकारी प्रभारी प्राचार्य अशोक तिवारी से ली। स्कूल परिसर में फैले गंदगी को देखकर बीडीओ विक्रम आनंद भड़क गए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य अशोक तिवारी को कड़ी फटकार लगाई और स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक और बच्चे शौचालय का उपयोग करें। हरहाल में स्कूल परिसर को स्वच्छ रखें। उन्होंने शिक्षा के स्तर को भी बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में कोई भी लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर कई शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor