आज़ाद दर्पण डेस्क : लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क को तीन महीने बाद एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसका शुभारंभ विधिवत रूप से पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत ने फीता काटकर किया। मौके पर पीटीआर के दर्जनों पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व पर्यटक भी उपस्थित थे। बेतला नेशनल पार्क को पुन: पर्यटकों के लिए खोले जाने के संबंध में पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत ने बताया कि इस बार पर्यटकों के लिये और भी अधिक गाइड की व्यवस्था की गई है, जो आम पर्यटकों को भ्रमण में सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक गाइड को लेकर ही पार्क का भ्रमण करें। इससे उन्हें जानवरों की पहचान और उनके हाव-भाव जानने में मदद मिलेगी।
प्रत्येक वर्ष तीन महीने बंद रहता है बेतला नेशनल पार्क
बेतला नेशनल पार्क को प्रत्येक वर्ष तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। 01 जुलाई से 30 सितंबर तक वन्य प्राणियों का प्रजनन काल माना जाता है। ऐसे में प्रजनन काल को लेकर एहतियातन इस दौरान पार्क को बंद रखा जाता है। पार्क के खुलने से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हैं।
पर्यटकों को नियमों का करना होगा पालन
बेतला नेशनल पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों को वहां के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। पार्क के अंदर किसी भी जानवर को पर्यटक खाने-पीने की चीजें नहीं दे सकते हैं। पर्यटकों को अंदर खानेपीने के पैकेट ले जाने की मनाही होगी। पार्क के अंदर डीजे अथवा किसी अन्य तरह का साउंड सिस्टम भी प्रतिबंधित है। पार्क के अंदर वाहन से पर्यटकों को उतरने पर मनाही है। किसी जंगली जानवर के दिखने पर पर्यटकों को गाइड के निर्देशानुसार ही काम करना होगा। पार्क के अंदर प्लास्टिक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Author: Shahid Alam
Editor