रामगढ़ डेस्क : रामगढ़ जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में डीएमएफटी के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आलोक में आवेदन पत्रों की प्राप्ति के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी कॉल कर नियुक्ति दिलाने हेतु पैसे की मांग किए जाने संबंधित मामले पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान में आया है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिले वासियों से इस तरह के किसी भी फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है। वही उन्होंने फर्जी तरीके से कॉल कर नियुक्ति हेतु पैसे की मांग किए जाने संबंधित मामले में सामने आए शख्स इमराज कुमार जिसका मोबाईल नंबर 9641270121 है, के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor