Home » झारखंड » पलामू » अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर छतरपुर में भजन-कीर्तन शुरू

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर छतरपुर में भजन-कीर्तन शुरू

गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को वृहद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। उसके पहले छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत महावीर मंडल, खाटीन के श्रद्धालुओं ने धर्म जागरण समन्वय संस्कृति पलामू प्रमुख विभु सुमन ब्रह्मचारी के नेतृत्व में राम नाम संकीर्तन शुरू कर दिया। सोमवार को भी राम नाम संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया, जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर देवी मंडप से डाक बंगला रोड होते हुए सरईडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, बाजार स्थित शिव मंदिर से सुनार मोहल्ला शिव मंदिर होते हुए नगर भ्रमण कर खाटीन गांव लौट कर समाप्त हुआ। अभियान में मंडली प्रमुख नंदू प्रसाद, अजय गुप्ता, विश्वनाथ व्यास, नाल वादक सुबोध पासवान, रामवृक्ष गुरुजी, गुरु प्रसाद, विंदुल प्रसाद, निर्मल प्रसाद, बसंत प्रसाद, दिनेश प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, योगेंद्र, संतोष, सुरेश, शिवशंकर, प्रमोद, पंकज, सुरेंद्र, विनोद, नंददेव, विजय, हरेंद्र, महेश, धर्मेंद्र, अशोक, मोती, प्रवेश, पांचू आदि शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!