Home » झारखंड » पलामू » दशहरा को लेकर भक्ति जागरण का आयोजन, रात भर झूमे श्रोता

दशहरा को लेकर भक्ति जागरण का आयोजन, रात भर झूमे श्रोता

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत बघमनवा पंचायत के गौरा ग्राम में दुर्गापूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भोजपुरी भक्ति गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार देर रात तक चलता रहा। स्टूडेंट्स क्लब गौरा द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने-सुनने दो हजार से अधिक इलाकाई लोग आयोजन स्थल मिडिल स्कूल कैंपस में जुटे थे। इसका उदघाटन प्रदेश राजद के महासचिव नरेश सिंह, जिप सदस्य विजय रविदास, मुखिया प्रतिनिधि और भाजपा नेता मनीष गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि उदय सिंह, पूजा समिति अध्यक्ष विकास कुमार, पूजा प्रबंधक कमलेश बैठा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों और पूरी पूजा आयोजन टीम, क्लब के पदाधिकारी और इलाकाई विशिष्टजन को अंगवस्त्र और चुनरी देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रसिद्ध भोजपुरी व्यास उदय दबंग और साथ में आए संगीत मंडली और तीन नृत्यांगना को भी अंगवस्त्र आदि देने के साथ माला पहनाकर मंचासीन कराया गया। इसके बाद देर रात भक्ति और शृंगार गीत व नृत्य के प्रस्तुति से श्रोता मंत्र-मुग्ध रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!