Home » झारखंड » पलामू » बड़ा हादसा : अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे चार लोगों की मौत, तीन गंभीर

बड़ा हादसा : अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे चार लोगों की मौत, तीन गंभीर

हजारीबाग डेस्क : जिले से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में अंगीठी जलाकर सोए एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। ये सभी लोग बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। ये हजारीबाग में किसी कंपनी में सेल्स बॉय के रूप में काम कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रसूलीगंज में किसी कंपनी के सेल्स के रूप में काम करने वाले कुछ लोग ठंड के कारण घर मेंअंगीठी जलाकर बुधवार की रात में सोए थे। गुरुवार की सुबह जब उन लोगों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो पास-पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खोला गया तब स्थानीय लोगों ने दरवाजे को किसी तरह खोलकर अंदर देखा तो हतप्रभ रह गए। घर में सोये सभी लोग अचेत पड़े हुए थे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

21 दिसंबर 2021 को भी हजारीबाग में ऐसे ही हुई तीन मौत 

वर्ष 2021 में भी 21 दिसंबर को को हजारीबाग में एक ऐसा ही हादसा हुआ था। उस घटना में भी अंगीठी जलाकर सोने के कारण एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। 21 दिसंबर 2021 को हजारीबाग के पेलावल रोमी इलाके में हुई घटना में दम घुटने से एक ही परिवार के शाहिद अनवर उर्फ रिंकू खान (40 वर्ष), उनकी पत्नी निकहत परवीन (35 वर्ष) और पुत्र अख्तर (05 वर्ष) ने कमरे में ही दम तोड़ दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!