धनबाद डेस्क : जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसीबी ने जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में रेड करके एक कर्मचारी को ₹4000 घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत उमेश प्रसाद ने दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांगा है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने उमेश प्रसाद को ₹4000 घूस लेते गिरफ्तार किया है। वहीं खबर है कि एसीबी की रडार पर कार्यालय के कई और कर्मचारी हैं। एसीबी की रेड के बाद सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन कार्यालय में प्रत्येक काम के लिए रिश्वत का रेट फिक्स है। एसीबी के रेड के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय के कई कर्मचारियों का फ़ोन स्विच ऑफ है।
Author: Shahid Alam
Editor