रांची डेस्क : विगत वर्ष नक्सलियों के विरुद्ध लोहरदगा-लातेहार सीमा पर बुलबुल जंगल में झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के द्वारा चलाये गये संयुक्त ऑपरेशन डबल बुल से संबंधित मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक नक्सली के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने भाकपा माओवादी के फरार रिजनल कमांडर रविंद्र गंझु के घर कुर्की-जब्ती की है। फरार माओवादी रविन्द्र गंझु पर झारखंड सरकार ने 15 लाख तथा एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। फरार नक्सली के विरुद्ध राज्य के विभिन्न थानों में 55 मामले दर्ज हैं।
लेवी व रंगदारी के पैसे से बना घर जब्त
एनआईए ने नक्सली के लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के हैसला मौजा के बांझीटोला स्थित घर को भी जब्त कर लिया है। एनआईए को जांच के दौरान पता चला था कि नक्सली रविंद्र गंझु ने अपने सहयोगी राजू कुमार उर्फ राजू साहू की मदद से लेवी व रंगदारी के पैसों से उक्त घर को बनाया है। माओवादी रविन्द्र गंझु का सहयोगी राजू कुमार उर्फ राजू साहु लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ का रहने वाला है। एनआईए उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एनआईए ने लोहरदगा थाना में दर्ज केस का किया था टेकओवर
विगत वर्ष फरवरी में झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ संयुक्त रूप से लोहरदगा-लातेहार की सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल में नक्सलियों का विरुद्ध अभियान चलाया था। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर फायरिंग कर दिया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस को सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व अन्य सामान मिला था। इस मामले को लेकर लोहरदगा के पेशरार थाना थाना में 21 फरवरी 2022 को केस दर्ज किया गया था। एनआईए ने इसी केस का टेकओवर करते हुए 14 जून को नया केस पंजीकृत कर जांच प्रारंभ किया इस।
Author: Shahid Alam
Editor