Home » झारखंड » पलामू » गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध पांकी पुलिस की बड़ी कारवाई, 55 गोवंशीय पशु जब्त, छ: गिरफ्तार

गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध पांकी पुलिस की बड़ी कारवाई, 55 गोवंशीय पशु जब्त, छ: गिरफ्तार

पलामू डेस्क : जिले की पुलिस को गोवंशीय पशु के तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए जिले के पांकी पुलिस ने बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है। वहीं कारवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल छ: लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

55 गौवंशीय बैल व भैंस जब्त 

इस संबंध में पलामू पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के पशु तस्कर सतबरवा थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को लेकर पैदल हांकते हुए हुए पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार से गुजरनेवाले हैं। उक्त सूचना के मद्देनजर पुलिस के वरीय पदाधिकारी द्वारा छापामारी दल का गठन कर तत्काल कारवाई का निर्देश दिया गया। छापामारी दल ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए आसेहार के महुगाई रामबाण आहर के पास तस्करों को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं समेत पकड़ा। पुलिस ने मौके से 55 गोवंशीय बैल व भैंस को विधिवत जब्त किया।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार 

पुलिस ने मौके पर से पशु की तस्करी में शामिल छ: लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीहगांव निवासी अली मोहम्मद (60 वर्ष) व रहमान मियां (52 वर्ष), लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी करीम अंसारी (30 वर्ष), रमुज अंसारी (61 वर्ष) व नाजिर हुसैन (24 वर्ष) तथा लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ही कसमार गांव निवासी शफ़िक मियां (60 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में उपरोक्त सभी के साथ-साथ तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव निवासी पप्पू खान उर्फ इबरार खान, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव निवासी अजीम अंसारी, तरहसी थाना क्षेत्र के जमूने गांव निवासी हबीबुल्लाह मियां व अरमान मियां के विरुद्ध पांकी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या-51/2024 दर्ज किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!