रांची डेस्क : ईडी की गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीष्ठ नेता व सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन अब झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम पर सत्ताधारी दलों के सभी विधेयकों ने अपनी सहमति जता दी है। सत्ताधारी दल के विधायक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार गठबंधन के नेताओं ने राजभवन को फैक्स भेजकर राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। राजभवन की ओर से 7:50 बजे का समय दिया गया था। राज्यपाल से मिल के सत्ताधारी गठबंधन राज्यपाल को इस बात से अवगत कराएगा कि उनके पास सरकार चलाने के पर्याप्त बहुमत है। सत्ताधारी दलों के विधायक राज्यपाल से नए नेता को अपनी मंजूरी देते हुए नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करेंगे। जानकारी के विधायक राज्यपाल से नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण के लिए गुरुवार दिन 11:00 बजे के समय की मांग राज्यपाल से कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात में हुई सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम के रूप में चंपई सोरेन का नाम सबसे आगे था। मंगलवार को ही विधायकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर ले लिया गया था।
खबर लगातार अपडेट किया जा रहा है…
Author: Shahid Alam
Editor