Home » झारखंड » पलामू » Big Breaking : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो सगे भाईयों की मौत

Big Breaking : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो सगे भाईयों की मौत

पलामू डेस्क : जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे जिले के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित रजवाडीह गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी संजु गिरी व रवींद्र गिरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तरहसी थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी दो सगे भाई संजु गिरी व रवींद्र गिरी बाइक से मेदिनीनगर जा रहे थे। इसी दौरान रजवाडीह स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक भाई की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई ट्रक में फंस गया और ट्रक ने उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीट, जिससे उसकी भी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि दोनों भी मेदिनीनगर कचहरी में ताईद और स्टाम्प वेंडर के रूप में काम करते थे।

आक्रोश लोगों ने किया सड़क जाम 

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया है। ग्रामीण ड्राइवर पर कारवाई के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और शव को उठने नहीं दे रहे हैं। दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!