रांची डेस्क : रांची से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। राजभवन से सत्ताधारी दलों के विधायकों को बाहर निकाला गया है। पहले तीन गाड़ियों में सवार होकर सत्ताधारी दलों के विधायक सीधे राजभवन के अंदर गए थे। लेकिन अंदर में उनसे पूछा गया कि आपको किसने समय दिया है तो विधायको ने जवाब दिया कि फ़ैक्स भेजा गया था, उसके बाद हम राज्यपाल से मिलने आए हैं। लेकिन उसके बावजूद उन्हें अभी बाहर निकाला गया है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अकेले राजभवन के अंदर गए हैं। राजभवन के बाहर सत्ताधारी दलों के विधायक पहले तो खड़े रहे और अंदर से हेमंत सोरेन के निकलने या फिर अंदर से किसी संदेश आने की प्रतीक्षा करते रहे। लेकिन फिर विधायक मुख्यमंत्री आवास में लौट गए हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में लोकतान्त्रिक सरकार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। यही कारण है कि यह सारा घटनाक्रम हो रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor