रांची डेस्क : कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर पीएमएलए कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में ईडी के विशेष जज दिनेश राय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से सात दिनों के रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने ईडी को सिर्फ पांच दिनों की का रिमांड दी है।
‘हेमन्त सोरेन जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा कोर्ट परिसर
कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर ईडी के अधिकारी पीएमएलए कोर्ट पहुंचे। इससे पहले ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई थी। चूंकि पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के कोर्ट पहुंचने की जानकारी सभी को पहले से ही थी। ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हेमन्त सोरेन के कोर्ट पहुंचने से पहले ही वहाँ पहुंच गए थे। जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत कोर्ट पहुंचे, पूरा कोर्ट परिसर ‘हेमन्त सोरेन जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। झामुमो के नेता व कार्यकर्ता लगातार हेमन्त सोरेन के पक्ष में नारे लगा रहे थे। भीड़ को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा घेरा बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री को कोर्ट रूम तक पहुंचाया और कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जज ने अपना फैसला सुनाया।
कथित भूमि घोटाला मामले में हुई हैं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को रांची के बड़गाई अंचल के एक कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए गत् 31 जनवरी 2024 को हुई थी। हेमन्त सोरेन को 3 फरवरी को पीएमएलए कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था। बुधवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी के विशेष कोर्ट ने उन्हें एकबार फिर से पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा है।
Author: Shahid Alam
Editor