आज़ाद दर्पण डेस्क : चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले से घोषित तारीख के अनुसार राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होना था। परंतु चुनाव आयोग ने अब इस तारीख को बदल दिया है। अब राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चूंकि 23 नवंबर को देव उठानी एकादशी है। इस दिन बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन हहों सकता है। ऐसे में विभिन्न संगठनों द्वारा मतदान की तारीख बदलने की मांग की जा रही थी। इसी के मद्देनजर रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इन पांचों राज्यों में 07 नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होनी है। सभी राज्यों में मतगणना 03 दिसंबर को होगी।
Author: Shahid Alam
Editor