हजारीबाग डेस्क : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है। जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के एरिया में पड़ने वाले लोटवा डैम में छ: बच्चों के डूबने की खबर है। सभी बच्चे स्कूल से घूमने के लिए लोटवा डैम गए थे और नहाने के दौरान डूब गए। घटना मंगलवार 12:30 बजे की बताई जा रही है। सभी बच्चे हजारीबाग के माउंट एग्मोंट स्कूल के छात्र हैं।
कैसे घटी घटना
स्कूल से सात दोस्त के ख्याल से नेशनल पार्क एरिया में मौजूद लोटवा डैम पहुंचे थे। सभी ने अपने-अपने स्कूल ड्रेस को खोल कर रख दिया और नहाने के लिए डैम में उतार गए। नहाने के दौरान एक के बाद एक करके छ: बच्चे डूब गए। डूबने वालों में रजनीश पाण्डेय, सुमित कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह व शिवसागर का नाम शामिल है।
तीन शवों को निकाला गया, बाकी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर इचाक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य चला रही है। स्थानीय लोगों की मदद से अबतक दो शवों को निकाला गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। बच्चे के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है। घटना के बाद से वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।
Author: Shahid Alam
Editor