Home » राज्य » बिहार » लैंड फॉर जॉब मामला : लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

लैंड फॉर जॉब मामला : लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

फाइल फ़ोटो

आज़ाद दर्पण डेस्क : लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने राजद सुप्रीमो पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत 15 आरोपियों जमानत दे दिया है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने सभी को 50,000 के निजी मुचलके पर के जमानत दिया है। बताते चलें कि कोर्ट ने समन जारी कर सभी को कोर्ट में पेश होने को कहा था। बुधवार को लालू परिवार कोर्ट में पेश हुआ। केस की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

क्या है पूरा मामला

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच जॉब के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में वर्ष 2022 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत कूल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई ने पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया था। इस मामले को लेकर सीबीआई ने मई 2022 में लालू यादव व उनके करीबियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं सीबीआई ने दोबारा 24 अगस्त 2022 को भी लालू यादव और उनके कारीबियों के ठिकानों पर छापामारी की थी। सीबीआई के आरोप के अनुसार लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान बिहार में एक लाख स्क्वेयर फिट जमीन मात्र 26 लाख रुपये में खरीदी गई, जबकि उसकी वास्तविक कीमत 4.39 करोड़ रुपये थी। आरोप के मुताबिक अधिकतर पेमेंट नगद में किया गया था। वर्तमान में लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!