आज़ाद दर्पण डेस्क : मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ के दतुआ जंगल से 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक (जेएच 02 बीएच-6558), तीन मोबाइल व ₹2040 नकद भी जब्त किया है। इस संबंध में सिमरिया एसडीपीओ राकेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया की चतरा एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर से दो लोग बाइक से ब्राउन शुगर को लेकर हजारीबाग जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर दतुआ जंगल में छापेमारी की गई। जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। वहीं गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव निवासी सौरभ कुमार दांगी तथा चतरा के लोवागढ़ा निवासी कृष्ण कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। तस्करी करने वाले लोगों का इस धंधे से अर्जित संपत्ति भी जब्त किया जाएगा। गौरतलब हो कि चतरा पुलिस को विगत 15 दिनों में मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ़ यह दूसरी सफलता हाथ लगी है। इससे पूर्व 22 सितंबर को चतरा पुलिस ने 515 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पिता व पुत्र गिरफ्तार किया था।
Author: Shahid Alam
Editor