खूंटी डेस्क : जिले की पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्लैक टाइगर नाम से नया ग्रुप बनाकर पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले पीएलएफआई के छ: सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने पीएलएफआई के अमन खान उर्फ छोटू ब्लैक टाइगर, मोहम्मद उमर, शमीम मियां, गुरु प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरु, वासीफुद्दीन उर्फ वासिफ खान उर्फ रजा तथा सुनील कंडुलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुप्त सूचना का आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि खूंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने के लिए ब्लैक टाइगर नाम से नया ग्रुप बनाकर कमांडर अमन खान अपने साथी मिंटू खान, मोहम्मद उमर व अन्य सदस्यों के साथ हथियार से लैस होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए खक्शी टोला होते हुए बनई सदान टोली की तरफ आने वाला है। सूचना मिलने के बाद खूंटी एसपी ने तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर उन्हें सूचना के सत्यापन व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी कर पीएलएफआई के कमांडर अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाइगर समेत उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
हथियार व मोबाइल समेत कई सामान हुआ बरामद
पुलिस के हत्थे चढ़े के उग्रवादियों के पास से पुलिस ने हथियार, मोबाइल समेत कई सामान क बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक .315 बोर का देशी राइफल, .315 बोर का दो जिंदा कारतूस, 5.56 एमएम का 35 जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का 17 पर्चा, पीएलएफआई संगठन का चार चंदा रसीद, नकद 10500 रुपये, चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल व एक पाउच बरामद किया है।
अमन खान समेत कई उग्रवादियों का है अपराधी के इतिहास
पुलिस की हत्थे चढ़े पीएलएफआई कमांडर अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाइगर का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध कर्रा व रनिया थाना में विभिन्न धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध कर्रा थाना में दुष्कर्म का भी मामला दर्ज है। वहीं उमर खान के विरुद्ध कर्रा थाना में दो मामले दर्ज हैं। साथ ही वासीफुद्दीन उर्फ वासिफ खान उर्फ रजा के विरुद्ध कर्रा थाना में एक मामला दर्ज है। इधर छापामारी दल में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी के साथ-साथ तोरपा अंचल पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई संदीप कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा सहित पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor