Home » झारखंड » पलामू » लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, जेजेएमपी का इनामी नक्सली अपने साथी के साथ गिरफ़्तार, एके-47 हुआ बरामद

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, जेजेएमपी का इनामी नक्सली अपने साथी के साथ गिरफ़्तार, एके-47 हुआ बरामद

लातेहार डेस्क : जिले की पुलिस को नक्सली संगठन जेजेएमपी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली को एक साथी और हथियार के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी के बाद जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर सुशील उरांव को उसके एक साथी और हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कोंफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

छापामारी के दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी 

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में जेजेएमपी के नक्सली हेरहंज के सीकित गांव में रुके हुए हैं। गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह तथा हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में जिला बल व सीआरपीएफ़ की टीम का गठन कर उक्त क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस को देख कर नक्सली मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे दो नक्सलियों को पकड़ लिया। बाद में पूछताछ में एक की पहचान सुशील उरांव उर्फ बीरबल तथा दूसरे की पहचान अमरेश उरांव के रूप में हुई।

पांच लाख का इनामी है सुशील उरांव

एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा जेजेएमपी सबजोनल कमांडर नक्सली सुशील उरांव उर्फ बीरबल पर सरकार द्वारा पांच लाख के इनाम की घोषणा की गयी थी। जबकि अमरेश उरांव इसका प्रमुख सहयोगी था। दोनों नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव के रहनेवाले हैं।

एके-47 सहित कई अन्य सामान हुआ बरामद 

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुशील उरांव उर्फ बीरबल के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल व 78 जिंदा गोली बरामद किया है। वहीं उसके साथी अमरेश उरांव के पास से एक देशी कट्टा व 4 जिंदा गोली बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से 7 स्मार्टफोन, 5 कीपैड फोन, डायरी व अन्य सामान बरामद हुआ है।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!