चतरा डेस्क : जिले की पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। चतरा जिले के इटखोरी थाना की पुलिस ने टीएसपीसी के दो दुर्दांत नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों को थाना क्षेत्र के सरहैता के सतोनी जंगल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सरहैता गांव निवासी मुकेश कुमार राणा (पिता जागेश्वर राणा) तथा देवरिया गांव निवासी भोला सिंह (पिता माधो भोक्ता) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली तथा तीन मोबाईल जब्त किया है।
डीएसपी ने दी सारी जानकारी
नक्सलियों की गिरफ़्तारी की सारी जानकारी चतरा डीएसपी केदारनाथ राम ने दी। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि जिले के एसपी को नक्सलियों के संबंध में गट सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर कारवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सरहैता सतोनी के जंगल में छापामारी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में डीएसपी केदारनाथ राम, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एसआई बंटी यादव व अनिल कुमार शामिल थे। डीएसपी ने बताया की दोनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुकेश राणा के विरुद्ध चतरा के साथ-साथ हजारीबाग व गिरीडीह जिले में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह अबतक कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस को काफी अरसे से उसकी तलाश थी। डीएसपी केदारनाथ राम ने बताया कि नक्सली मुकेश राणा के विरुद्ध आगजनी, लेवी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
Author: Shahid Alam
Editor