Home » राज्य » बिहार » बिहार : औरंगाबाद में आसमानी कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

बिहार : औरंगाबाद में आसमानी कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

प्रतीकात्मक फोटो

आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार को वज्रपात लोगों के लिए कहर बनकर टूट पड़ा। जिले के  अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतकों की पहचान मनीष कुमार (12), प्रिंस कुमार (16), रोहित कुमार (15), सिधेश्वर यादव (55), हरेंद्र सिंह (30) और युगल राम (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रफीगंज थाना क्षेत्र शारदा बिगहा गांव में मनीष (12) बारिश से छिपने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं देव थाना क्षेत्र के बारा गांव में वज्रपात से युवा किसान हरेंद्र सिंह (30) की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

इसके अलावा बन्देया थाना क्षेत्र के बक्सर और प्रतापपुर गांव में लोग भैंस चरा रहे थे। इसी दौरान वज्रपात से दो किशोर और एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से किसान युगल राम (60) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!