Home » राज्य » बिहार » बिहार : लालू यादव के परिवार को गाली सुनाकर वाइरल हुए भोजपुरी सिंगर बहनों पर दर्ज हुआ F.I.R , परिवार के दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

बिहार : लालू यादव के परिवार को गाली सुनाकर वाइरल हुए भोजपुरी सिंगर बहनों पर दर्ज हुआ F.I.R , परिवार के दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

आज़ाद दर्पण न्यूज़ : बिहार में लालू-राबड़ी परिवार को शादी समारोह में गाली (पारंपरिक गीत) सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन लोगों के ऊपर पुलिस से उलझने और मारपीट के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद लोकगीत गायक बहन हेमा पांडेय, करीना पांडेय और सविता पांडेय की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।

विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने का आरोप

लोकगायिका बहनों पर भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है।  इसके बाद इस मामले में महिला दारोगा पूजा कुमारी ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें भोजपुरी की लोक गायिका हेमा पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय, आकाश पांडेय एवं कंचन पांडेय समेत 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी के तरफ दर्ज नामजद प्राथमिकी के आधार पर  पुलिस ने भोजपुरी सिंगर बहनों के परिवार के दो आरोपितों सुशील पांडेय एवं गोविंद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। इनके ऊपर षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी भोजपुरी लोक गायक के भाई बताए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला समझिए

मालूम हो कि, 17 अक्टूबर को धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव मेें भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं। इसे लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। वहीं, दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था।

महिला दरोगा के साथ मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप
इस दौरान रविवार को पुन: झगड़े की सूचना पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए महिला दारोगा पूजा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करने गई हुई थी। जहां  महिला दाराेगा पूजा कुमारी और एएसआई संजय कुमार के साथ आरोपित उलझ गए और धक्का-मुक्की के साथ-साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान महिला दारोगा के पास से माेबाइल छीन लिया गया। इसके बाद अब इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
आपको बताते चलें कि, बिहार की भोजपुरी गायिका हेमा पांडेय और उनकी दोनों बहनें करीना पांडेय व सविता पांडेय भोजपुरी के लोकगीतों और परंपरागत मांगलिक गीतों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू यादव के दामाद शैलेश को ‘गारी’ गीत सुनाते हुए इनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!