आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के खगड़िया जिला से मां की गोद से बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत खेत दंदरोजा गांव में अपहरणकर्ताओं मां की गोद में खेल रहे पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी किया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दंदरोजा गांव निवासी वसूली शर्मा का पांच वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार घर के पास अपनी मां की गोद में खेल रहा था। इसी दौरान पांच की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मां की गोद से बच्चे को छीन लिया तथा उसे लेकर बघरा गांव की ओर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि अपहृत बच्चे के पिता पिछले डेढ़ वर्षों से एक हत्याकांड के मामले में खगड़िया जेल में बंद हैं। इधर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। अपहृत बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor