बिहार डेस्क : बिहार के नालंदा जिले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो सवार परिवार को गोलियों से भून डाला। अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में नानी-नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी है। ताजा जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय नतनी पूजा कुमारी की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नालंदा जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मायके से ससुराल जा रही थी पूजा
घटना के संबंध में मृतका के नाना राधेश्याम ने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव स्थित मायके से पूजा कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ अपने ससुराल चंडी थाना क्षेत्र के राजनबिगहा गांव ऑटो रिज़र्व करके जा रही थी। इस दौरान परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के समीप अपराधियों ने ऑटो रोक कर पूजा व अन्य परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधी पूर्व से ही रेकी कर रहे थे।
पहले भी हुआ था हमला
इधर मृतका के पति राजीव कुमार ने दावा किया कि उस पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। दिसंबर महीने में परबलपुर के पास चिमनी भट्ठा के निकट गोलीबारी हुई थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। लेकिन घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराया था।
Author: Shahid Alam
Editor