बिहार डेस्क : बिहार में लगातार बदलते राजनीतिक हालात के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जदयू विधायक दल की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचे हैं। उन्होंने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन की सरकार का अंत हो गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नीतीश कुमार ने जदयू विधायक दल की बैठक में अपने इस्तीफ़े का ऐलान किया था। विधायकों की सहमति मिलने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों, साथी नेताओं के फ़ीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया है।
भाजपा व जदयू के साझा विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश फिर जाएंगे राजभवन
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब भाजपा और जदयू दोनों दलों के विधायक दल की साझा बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता नीतीश कुमार को चुना जाएगा। इसके बाद फिर नीतीश कुमार राजभवन पहुंच कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Author: Shahid Alam
Editor